राजाभोज जयंती के अवसर पर क्षत्रिय पवार समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के लोगो ने बढ़ चढक़र रक्तदान किया। कार्यक्रम के पहले क्षत्रिय पवार समाज के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल और कटंगी विधायक गौरव पारधी का शाल श्रीफ ल से सम्मान किया गया । जिसके बाद जनप्रतिनिधि सहित समाज के वरिष्ठजनो और युवा साथियो ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। क्षत्रिय पवार समाज के लगभग १०० से अधिक लोगो ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदान करने वाले लोगो को विधायकों के हस्ते प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान भूतपूर्व विधायक ओमकार बिसेन,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल बिसेन,जनपद सदस्य संदीप राणा,सरपंच सुनील राणा,जेसराज पारधी, रमेश ठाकरे, अजय बिसेन,रामकिशोर बिसेन,यशवंत सिंह पवार,अरविन्द पारधी,वीरेंद्र ठाकुर,विक्की ऐडे,जसवंत पटले,आनंद बिसेन,संजय चौधरी, रितिक गौतम, उज्ज्वल गौतम सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।