खत्म हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, दिलजीत दोसांझ ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न

0

 एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर एक बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। दिलजीत दोसांझ भी अपने फैंस से इस फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। इन सब के बीच दिलजीत दोसांझ फिल्म के सेट से एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ सेट पर नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं दिलजीत दोसांझ के नए वीडियो में क्या खास है।

दिलजीत दोसांझ ने बांटे लड्डू

दिलजीत दोसांझ अपने नए वीडियो के लेकर एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। दिलजीत दोसांझ ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। दिलजीत दोसांझ ने फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है और इस मौके को उन्होंने अपने को-स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ लड्डू बांटकर और गले मिलकर सेलिब्रेट किया। ये बीटीएस वीडियो वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में बॉर्डर (Border) का आइकॉनिक गाना संदेसे आते हैं (Sandese Aate Hain) बैकग्राउंड में बज रहा है। दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म होने के बाद फैंस का खुश नजर आ रहे हैं।

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

अनुराग सिंह (Anurag Singh) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम रोल में हैं। सनी देओल की ये फिल्म साल 2026 की 23 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। दिलजीत दोसांझ के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here