नगर मुख्यालय से ६ किमी. दूर वारासिवनी मार्ग स्थित धरपीवाड़ा से बल्हारपुर पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका था एवं मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे होने के साथ ही गिट्टियां निकल गई थी जिसके कारण आवागमन करने में ग्रामीणों व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा मार्ग के खस्ताहाल की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा था जिससे शासन-प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त था जिसको देखते हुये बालाघाट एक्सप्रेस समाचार पत्र के द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यानार्षित करवाया जिसके पश्चात् शासन प्रशासन जागा और धरपीवाड़ा से बल्हारपुर पहुंचमार्ग का नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आपकों बता दे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा धरपीवाड़ा से बल्हारपुर करीब ४ किमी. की सडक़ का निर्माण विगत वर्ष पूर्व किया गया था परन्तु निर्माण कार्य होने के बाद मार्ग का नियमित रूप से मरम्मत कार्य नही किया जा रहा था जिसके कारण मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके थे और डामर उखडऩे के साथ ही गिट्टियां भी निकलने लगी थी जिससे राहगीरों, ग्रामीणजन व स्कूली बच्चों को भी आवागमन में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जबकि यह मार्ग बल्हारपुर होते हुए वारासिवनी-लालबर्रा हाईवे मार्ग को जोड़ता है जिससे रोजाना बड़ी संख्या में इस मार्ग से आवागमन होता है और धरपीवाड़ा के किसान बल्हारपुर सोसायटी धान बीज, खाद व अन्य कार्य एवं ब’चें शिक्षा अध्ययन करनेलिए भी इस मार्ग का उपयोग करते है एवं आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही थी परन्तु प्रशासन के द्वारा मार्ग के खस्ताहाल की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा जिसके बाद दैनिक समाचार पत्र बालाघाट एक्सप्रेस के द्वारा आमजन मानस की इस समस्या को प्रमुखता से अपने अखबार में प्रकाशित कर प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया एवं खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन जागा और इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये सडक़ का नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग लालबर्रा-वारासिवनी, लालबर्रा-कटंगी हाईवे मार्ग को जोड़ती है और जब ग्रामीणजनों को वारासिवनी, बालाघाट, कटंगी जाना है तो इसी मार्ग का अधिक उपयोग करते है परन्तु सडक़ खराब होने के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही थी और मार्ग की हालत खराब होने के कारण आवागमन में स्थानीयजनों, राहगीरों व स्कूली बच्चों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब सडक़ का निर्माण कार्य प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है जो कि बेहद ही तीव्र गति से किया जा रहा है पूरी उम्मीद है कि बारिश के पहले इस सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा और ग्रामीणजनों व स्कूली बच्चे अब बिना किसी असुविधा के आवागमन कर सकेगें।