खेत मे काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमलाकिसान और तेंदुए के बीच हुई भिड़ंत

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।बिरसा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरका में बीती शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुए ने शाम करीब 6बजे घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में काम कर रहे एक बैगा आदिवासी किसान पर हमला कर दिया। जहां तेंदुए के इस जानलेवा हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल किसान का नाम ग्राम कोरका निवासी सोनेलाल पिता अनकू मेरावी उम्र 70 वर्ष बताया गया है।जिसके बाये हाथ ओर पैर में गम्भीर चोट आई है।जिसे उपचार के लिए बिरसा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

पीछे से हमला कर किया घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मछुरदा सर्किल के कोरका निवासी किसान सोनेलाल मेरावी अपने खेत में शाम करीब 06 बजे कार्य कर रहा था, तभी पीछे से एक तेंदुआ आया जिसने सोनेलाल के ऊपर हमला कर दिया, जबतक वृद्ध सोनेलाल कुछ समझ पाता तबतक तेंदुए ने वृद्ध बैगा आदिवासी किसान के बाये हाथ एवं पैर में जख्म दे चुका था।

उधर तेंदुए से भिड़ गया सोनेलाल
उधर वृद्ध ने भी हिम्मत एवं साहस का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़ गया और साथ में रखी लाठी से वार कर तेंदुए को भगा दिया।बताया गया कि घायल सोनेलाल किसी तरह खेत से घर पहुंचा, जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत सोनेलाल को उपचार हेतु बिरसा स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
आपको बताए कि ग्राम कोरका घने जंगलो के बीच बसा है। जहां जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है।लेकिन अभी तक किसी जानवर ने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया था।संभवतः यह पहली घटना है। जहां तेंदुए ने किसी ग्रामीण के ऊपर हमला कर घायल किया है जिससे ग्राम में दहशत का माहौल व्याप्त है।

आर्थिक सहायता देकर घायल का कराया जा रहा उपचार- धुर्वे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान स्थानीय डिप्टी रेंजर विनय धुर्वे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही वन्य प्राणियों की हमले की जानकारी वन विभाग को लगी वैसे ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल तूने लाल को उपचार के लिए बरसा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है वही
बिरसा वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत एवं उनके द्वारा घायल को एक हजार रूपये नगद देकर तत्काल सहायता की गयी है। मामले को जांच में लिया गया है जिसकी जांच जारी है। नियम अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here