खेलते खेलते बच्चों द्वारा मारपीट करने से गुस्साए देवर ने अपनी भाभी से की मारपीट और दी जान से मारने की धमकी

0

बालाघाट खेलते खेलते बच्चे द्वारा आपस में की गई मारपीट से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी भाभी को मारपीट कर उसके कपड़े चीर फाड़ कर दिए ।यह घटना भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हीरापुर में हुई । देवर द्वारा मारपीट किए जाने से घायल महिला श्रीमती पूजा पति लक सोनवाने 25 वर्ष हीरापुर निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा सोनवाने अपने पति सास ससुर और अपने चार बच्चों के साथ रहती है और लड्डू चने बेचने का धंधा करती है जिसका पति मछली का धंधा करता है पूजा के पड़ोस में ही उसके बड़े ससुर का लड़का भरत सोनवाने अपने परिवार के साथ रहता है दोनों परिवार के बीच घरेलू विवाद के चलते बोलचाल बंद है किंतु दोनों परिवार के बच्चे साथ में ही खेलते हैं 6 जुलाई को पूजा सोनवाने अपने घर में थी उसका पति मछली के लिए चले गए थे और सास-ससुर भी लड्डू चना बेचने के लिए चले गए थे भरत सोनवाने और पूजा सोनवाने के बच्चे घर आंगन में खेल रहे थे 2:00 बजे करीब खेलते खेलते बच्चे आपस में मारपीट करने लगे थे पूजा सोनवाने ने बच्चों को मारपीट करते देखी और उन्हें छुड़ाने के लिए गई तभी उसका देवर भरत सोनवाने आया और उसने अपनी भाभी पूजा सोनवाने को अश्लील गालियां देते हुए हाथ बुकको से मारपीट की और कपड़े की फाड़ कर दिए मारपीट के दौरान भरत सोनवाने ने पूजा को जान से मार डालने की धमकी दे दी। बीच बचाव मोहल्ले की एक महिला ने की पति के आने के बाद पूजा ने उसे घटना के संबंध में बताएं और उसके साथ रिपोर्ट करने के लिए भरवेली थाना पहुंची जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।

देवर ने मारपीट किया- पूजा सोनवाने
श्रीमती पूजा सोनवाने ने बताई की बच्चे खेलते खेलते मारपीट कर रहे थे उन्हें हटाने गई देवर समझा कि मेरे बच्चे को मारपीट कर रही है। तब उसने मुझे हाथबुकको से मारपीट किया और कपड़े चीर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here