खैरलांजी जिला पंचायत सदस्य सुनिता बहेटवार के घर हुई चोरी की वारदात

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जिला पंचायत सदस्य सुनीता मानसिंह बहेटवार के मकान में १८ जनवरी की दोपहर में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात कर ली गई। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी राशि चोरी कर ली है । जिसमें पुलिस के द्वारा प्रथम सूचना पर आवश्यक कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। किंतु इस प्रकार जनप्रतिनिधि के मकान में चोरी की वारदात होने से आम जनता में रोष के साथ भय का माहौल बना हुआ है जो घर छोडऩे से कतरा रहे हैं। तो वहीं देखा जाए तो क्षेत्र में चोरी की वारदात अब बढऩे लगी है जो पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में एफ आईआर दर्ज नहीं हो पाई है । परंतु पुलिस के द्वारा प्राथमिक जांच के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ प्रारंभ कर दी गई है।

दिनदहाड़े चोरों ने मकान का ताला तोडक़र की चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य सुनीता मानसिंह बहेटवार अपने पति मानसिंह बहेटवार के साथ उक्त मकान में निवासरत है जिनके दो बच्चे हैं वह बाहर पढ़ाई करते है। ऐसे में उक्त पति पत्नी ही घर पर रहते हैं जो १८ जनवरी को सुबह घर से करीब ११.३० बजे घर में ताला लगाकर क्षेत्र के लिए निकल गए थे । जो वारासिवनी में जारी जैन समाज के पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां से वह वापस दो सगाई कार्यक्रम और दो वास्तुक के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हुए वापस घर करीब ७ बजे पहुंचे। जहां मानसिंह बहेटवार मंदिर में लाइट चालू करने के लिए चले गए तो वहीं सुनीता मानसिंह बहेटवार घर का ताला खोलने गई तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे पर ताला ही नहीं लगा था। वह खुला हुआ था जहां पर ताला भी नहीं था जिस पर उसके द्वारा अपने पति को यह जानकारी दी गई और दोनों ने घर के अंदर जाकर लाइट चालू किया तो देखा कि अंदर ताला फेका पड़ा था। कमरों में अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था जिसकी जानकारी उनके द्वारा तत्काल थाना खैरलांजी को दी गई। मौके पर पुलिस के द्वारा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई । वहीं फिं गरप्रिंट एक्सपर्ट को बालाघाट से बुलाया गया जिसके द्वारा पूरे मकान में फैले सामान की बारीकी से जांच की गई। जिसमें बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर खेत के तरफ से आए थे जिनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को सुबह ११.३० से शाम ७ के मध्य में अंजाम दिया गया है। इस दौरान घर में पालतू श्वान थे जिनके द्वारा हल्ला भी किये जाने की बात आस पड़ोस के लोगों के द्वारा बताई जा रही है।

खैरलांजी मेंं चोरो के हौसले बुलंंद, पुलिस प्रशासन मौन

जिला पंचायत सदस्य सुनीता मानसिंह बहेटवार के मकान में चोरी की वारदात में उन्होंने बताया कि घर से सोने के जेवरात में एक तोले का मंगलसूत्र, तीन तोले की दो नग नथ, ११ ग्राम कि चैन, १२ ग्राम के झुमके, ८ ग्राम की दो नग अंगूठी, ५ ग्राम की दो लेडिस एक जेंट्स बाली चोरी हुई है। वही चांदी के जेवरात में ३० तोले की दो बड़ी पायल, १६ तोले की दो छोटी पायल, करीब सात जोड़ी बिछिया चोरी हुई है। तो वहीं ग्राम संगठन की बैठक में वार्षिक हिसाब करने के बाद करीब ६ लाख रुपये बचे थे जिसे घर में लाकर रखा था। वहीं घर के करीब ५० हजार रुपए थे यह सब चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

दिनदहाड़े चोरी से खैरलांजी के लोग दहशत में

चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य के मकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आने पर लोग दहशत में जी रहे है कि पहले रात्रि में चोरी की वारदात सुनते थे। परंतु दिनदहाड़े इस प्रकार की वारदात काफ ी परेशान कर देने वाली है। ऐसे में बच्चों के भरोसे भी घर छोडऩे में लोग आगे पीछे देख रहे है। वही चिंतन कर रहे हैं कि क्या करें क्योंकि इस घटना के बाद लग रहा है कि अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है। जिनके अंदर पुलिस और अपराध का डर खत्म हो गया है जो आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के घरों को भी निशाना बनाने में कोई संकोच नहीं कर रहे है। ऐसे में जागरूक नागरिकों के द्वारा पुलिस प्रशासन से मामले में कठोर कार्यवाही करने और जल्द अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लोगों को भय मुक्त करते हुए शांति व्यवस्था स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।

६ तोला ५ ग्राम सोना, ४५ तोला चांदी सहित नगदी ६.५० लाख रुपये की हुई चोरी-मानसिंह बहेटवार

घर मालिक मानसिंह बहेटवार ने दूरभाष पर चर्चा में बताया कि १८ जनवरी को उनके मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ वारासिवनी एवं क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जहां से शाम ७ बजे घर पहुंचे तो उन्हें उनके मकान में चोरी होने की सूचना लगी। जिस पर आस पड़ोस के लोगों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी गई है। मामले में पुलिस के द्वारा तत्काल मौका स्थल कर जांच प्रारंभ कर दी गई है । इस चोरी में करीब ६ तोला ५ ग्राम सोना, ४५ तोला चांदी के जेवराज सहित नगदी ६.५० लाख रुपये की राशि चोरी गई है। इस प्रकार लाखों रुपये की नुकसानी हुई है मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी हुए सामान वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि जिला पंचायत सदस्य के मकान में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही की गई। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। एफ आईआर दर्ज करवाने के लिए पीडि़त परिवार को बुलाया गया है उनके आते ही रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

राम सिंह थाना प्रभारी खैरलांजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here