गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही गणेश उत्सव पर्व का हुआ समापन

0

जिले भर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व का गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समापन हुआ शहर में भी भक्तों के द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर उनकी प्रतिमाओं को जल स्रोत में विसर्जित किया गया।

वही अनंत चतुर्दशी तिथि पर शहर मैं विभिन्न चौक चौराहों में विराजित भगवान श्री गणेश के प्रतिमा स्थल पर विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए जहां एक और महायज्ञ का आयोजन कर श्रद्धालुओं की द्वारा पूर्ण आहुति दी गई वहीं काफी गणेश उत्सव समितियों के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर महाप्रसाद ग्रहण किया।

शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासनिक निर्देशों के तहत करीब आधा दर्जन से अधिक विसर्जन कुंड बनाए गए जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस अवसर पर गणेश भक्तों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया और गणपति बप्पा मोरिया उद्घोष के साथ गणराज को विदाई दी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश विसर्जन शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया ग्राम पंचायत एकोड़ी और ग्राम पंचायत गर्रा के साईं टोला से भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नाचते गाते श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान श्री गणेश को विदाई दी गई।

वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा घरों में विराजित प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया आपको बताएं कि गणेश उत्सव पर्व हिंदू धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व है इस 10 दिवसीय पर्व पर भगवान श्री गणेश की भक्तों के द्वारा विशेष उपासना की जाती है और दसवें दिन भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here