गहोई दिवस पर शोभायात्रा का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के श्रीराम मंदिर में गहोई समाज के तत्वाधान में १९ जनवरी को हर्षोल्लास के साथ गहोई दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें विधि विधान के साथ भगवान सूर्य देव की आराधना कर उपासना की गई। तत्पश्चात रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया यह रैली नगर के श्रीराम मंदिर से निकाली गई। जो नगर के गोलीबारी चौक, अंाबेडकर चौक ,नेहरू चौक ,जय स्तंभ चौक सहित अन्य चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए वापस श्री राम मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस रैली में भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, माता सीता, भगवान हनुमान, भगवान राधा कृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान मार्ग में रैली को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सोनू सुहाने ने बताया कि गहोई दिवस का आयोजन समाज के द्वारा किया गया है। यह उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र में अधिक मनाया जाता है जो समाज का एक प्रमुख पर्व होता है। इस दौरान सूर्य देवता की उपासना कर रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया है। वहीं राम मंदिर में सामाजिक भोज का भी आयोजन है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here