गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, संभावित टीम व ड्रीम11

0

टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच भारत ने 2 विकेट से और दूसरा मुकाबला 44 रनों से जीत लिया। अब तीसरा मैच मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी। वहीं, कंगारू के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच में रनों की बारिश हुई। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 235/4 का स्कोर बनाया। भारत ने 9वीं बार 220 से ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 191/9 का स्कोर ही बना पाई। रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।

टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव शायद ही अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए। हालांकि कप्तान मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने भारतीय बॉलर्स पर पलटवार करने की कोशिश की। कुछ हद तक इसमें कामयाब भी हुए। इस सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here