ग्रामीण प्रतिभाओ में से चयनित खिलाडीयो की टीम खेलेगी अंतर्राज्यीय देवधर ट्राफी- विधायक जायसवाल

0

विधायक कप में तुमाडी बनी चैपिंयन, सिकंद्रा को मिला उपविजेता का खिताब
वारासिवनी (पद्मेश न्यूज)। विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता के मेगा फ ाइनल यादगार रहा। वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र की लगभग १२० क्रिकेट टीमो में से तुमाडी व सिंकदरा ग्राम की टीम फ ाईनल में पहुंची। मैदान में मात्र दस ओवरो के मैच में बेस्ट आफ थ्री में लगातार दो मुकाबले जीतकर तुमाडी टीम चैपियंन के खिताब व ५१ हजार रूपये व ट्राफी को पाकर गर्वावींत महसूस हुयी। दोनो मैच में तुमाडी ने दस ओवरो में २०० व २१४ रन का विशाल स्कोर तो खडा किया ही साथ ही उसके बल्लेबाज संगम ने पहले मैच में ९६ व दूसरे मैच में कुलदीप ने ९३ रन की पारी खेलकर छक्को का रिकार्ड तोड खेल खेला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल अध्यक्ष खनिज विकास निगम, पूर्व ज.प.अध्यक्ष चितांमन नगपुरे, ज.प. अध्यक्ष खैरलांजी प्रतिनिधी गुनीराम बघेले, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, शैलेन्द्र तिवारी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधू शूक्ला, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, श्रीमती मधू जायसवाल, मोनू लिमजे, विक्की ऐडे, संदीप मिश्रा, डॉ प्रमोद सिंह बाटे, अशोक मरार, संभीर सुलाखे, कोमलचंद लिल्हारे, मो दाउद मंसूरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सी बोपचे मंचासीन रहे।
तुमाडी के बल्लेबाजो ने लगाई छक्को की बौछार
मेगा फ ाइनल बेस्ट ऑफ थ्री के रूप में तुमाड़ी और सिकंद्रा के बीच खेल प्रेमियो के बीच खेला गया। पहली पारी में तुमाड़ी ने बैटिंग करते हुए १० ओवर में शानदार बल्लेबाजी के चलते २०० रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आतिशी बल्लेबाज संगम ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए १५ छक्को की मदद से ९६ रन बनाए। बल्लेबाज कुलदीप ने दो चौके और चार छक्कों की मदद से ३४ रन का योगदान दिया। बल्लेबाज प्रदीप के द्वारा १० बालों में ५ छक्के और एक चौके की मदद से ३७ रन बनाए गए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंद्रा की टीम निर्धारित ओवर में ११९ रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह तुमाड़ी यह मैच ८१ रन से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए बल्लेबाज संगम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसी तरह मैच में तुमाडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १० ओवर में शानदार २१४ रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें बल्लेबाज कुलदीप १२ बालों पर १४ छक्के और २ चौकों की मदद से शानदार ९३ रन बनाए। बल्लेबाज संगम ने १३ बालों पर १० छक्कों की मदद से ६२ रन बनाए। बल्लेबाज प्रदीप ने पांच छक्कों की मदद से ३५ रन बनाए। जवाब में उतरी सिकंद्रा के बल्लेबाज तुमाड़ी के बॉलर के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम ४३ रन पर ऑल आउट हो गई। तुमाड़ी यह मैच १७० रन से जीत लियार्। कुलदीप पटले को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस तरह बेस्ट ऑफ थ्री के सेटअप में लगातार दो मैच जीतने के लिए तुमाडी की टीम को मेगा फ ाइनल का विजेता घोषित किया गया और सिकंद्रा को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता टीम तुमाडी को ५१ हजार रूपये व ट्राफी, उपविजेता टीम सिंकद्रा को ३१ हजार रूपये व ट्राफी, तीसरे स्थान के लिये घोटी व चौथे स्थान के लिये छोटी कोचेवाही को नगद ११ हजार, ११ हजार रूपये प्रदान किये गये।
तुमाडी खिलाडी संगम और कुलदीप के लिये लगी ईनामो की बौछार
पुरस्कार के दौरान मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार तुमाडी के संगम, बेस्ट गेंदबाज कुलदीप पटले, बेस्ट बेटसमैन सिकन्द्रा टीम के नानू, बेस्ट इर्मेंजिंग का पुरस्कार अमान खान को प्रदान किया गया। इसी तरह बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड कोलंबिया टीम को दिया गया। जिसे कप्तान रचित शर्मा व अमान खान, अमन पटेल ने प्राप्त किया। मैच में अंपायर की भूमिका शुभम पटले,रणवीर सिंह धूर्वे, ने निभाई। बेस्ट कांमेटरी का दायित्व शानू सिंघई, आधार मोदी, सुशील गनवीर, राकेश पटले,यथार्थ चौहान ने कुशलता से निभाया।
युवाओ को आगे लाने की सोच हुई सफल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की लगभग १२० ग्रामीण टीमे व १५०० खिलाडीयो का प्रतिनिधित्व ग्राम तुमाडी के संगम में दिखा है। हम जो प्रतिभाओं को ग्रामीण क्षेत्र से नगर में लाकर उनका हौसला बढाना चाहते थे उसमे आयोजक टीम पूर्णत सफ ल हुयी है। अब हम अच्छे खिलाडीयो की एक टीम बनाकर उसे अतंर्राज्यीय देवधर प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्रदान करेगे। इसी तरह आयोजक टीम के अध्यक्ष प्रबल जायसवाल ने कहा कि हम युवाओं को आगे लाने की सोच पर कार्य कर रहे है। लगातार १८ दिवस तक चले इस आयोजन मे प्रतिदिन सात से आठ मैच में युवा ग्रामीण खिलाडी जिस अंदाज में खेले उससे प्रतित हुआ कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है। पुरस्कार वितरण में तुमाडी ग्राम की सरपंच श्रीमती टीना राहंगडाले ने भी विजेता टीम तुमाडी को गणतंत्र दिवस पर सम्मान व पांच हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसी तरह अरमान खान ने मैन आफ द मैच बल्लेबाज कुलदीप को एक हजार रूपये की राशि से सम्मानित किया। इस दौरान गगन बिसेन, कन्हैयालाल खैरवार, किशोर तामेश्वर,समीर कर्णिक नगपुरे, कोमलचंद लिल्हारे ,हंसराज कावरे विजय कुमार उपस्थित रहे। आयोजन को सफ ल बनाने में टीम के अध्यक्ष प्रबल जायसवाल, राजा चौरसिया, मिथून मिश्रा, राहुल चौहान ,संतोष आडे का सक्रिय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here