हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम तिलपेवाड़ा में एक व्यक्ति को उसी के गांव के व्यक्ति ने सिर में सेंटरिंग की लकड़ी से मार कर घायल कर दिया और उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। अप्रैल की की शाम 7:00 बजे करीब यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। घायल व्यक्ति राजकुमार पिता मदन लाल नगपुरे 33 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार नगपुरे अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है। इसके अलावा वह सेंटरिंग का भी काम करता है। राजकुमार नगपुरे ने अपने समाज से रुपए लिए थे किंतु इसी ग्राम के व्यक्ति आनंद मचाड़े को समाज से रुपए नहीं दिए गए थे। इसी को लेकर के राजकुमार नगपुरे और आनंद मचाड़े के बीच रंजिश हो गई थी। 22 अप्रैल की शाम 7:00 बजे राजकुमार नगपुरे अपने गांव के बबन दमाहे की दुकान में बैठा था। वहीं पर आनंद मचाड़े भी बैठा था। आनंद मचाड़े ने राजकुमार नगपुरे से बोला कि समाज का पैसा तेरे को मिल गया है। मुझे नहीं मिला। तुझे पैसा कैसे मिल गया, कह कर वह राजकुमार नगपुरे को अश्लील गालियां देने लगा। राजकुमार नगपुरे ने उसे गालियां देने से मना किया तो आनंद माचाड़े ने राजकुमार नगपुरे को हाथबुक्को से मारपीट किया और वहीं रखी सेंटरिंग की लकड़ी उठाकर सिर में मार दिया। जिससे राजकुमार नगपुरे घायल हो गया। बीच बचाव करने के बाद राजकुमार नगपुरे अपने भाई कुंवरलाल के साथ रिपोर्ट करने के लिए हट्टा थाना आ रहा था तभी आनंद मचाड़े ने राजकुमार नगपुरे को समाज से दोबारा पैसा लेने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। राजकुमार नगपुरे द्वारा की गई रिपोर्ट पर हट्टा पुलिस ने आनंद मचाड़े के विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की और राजकुमार नगपुरे को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये










































