घूंघट में रहने वाली गंगा पहले खुद बनी आत्‍मनिर्भर फ‍िर परिवार को दि‍खाई राह

0

अरविंद शर्मा, गुना। शादी के बाद घूंघट में रहने वाली गंगा पहले खुद आत्मनिर्भर बनी, उसके बाद अपने पति,ससुर,जेठानी तथा देवरानी को भी रोजगार की राह ले जाकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। पहले इस परिवार की आय महज 10 हजार रुपये थी, लेकिन गंगा के जज्बे तथा जुनून ने कोरोनाकाल में अपने ससुर को किराने की दुकान खुलवाकर जहां रोजगार की राह दिखाई, तो वहीं अपनी जेठानी को पांच बीघा जमीन में सब्जी की खेती को लेकर प्रेरित किया।

देवरानी जहां घर गृहस्थी के काम में लगी रही थी, उसको भी घर पर ही सिलाई तथा कढ़ाई सेंटर खुलवाकर रोजगार की नई इबारत लिख दी। पांच हजार रुपये महीने पर काम करने वाले पति की नाैकरी छुड़वाकर आज स्व-सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन संचालित कर हर महीने 20 हजार रुपये कमा रही है। इस परिवार की बहू को अब गांव का हर व्यक्ति लक्ष्मी कहकर बुलाता है।

मुहालपुर गांव की गंगा अहिरवार ने 28 वर्ष की कम उम्र में एक ऐसी नजीर पेश की है कि आज पूरा परिवार उसका मुरीद है। गंगा ने तीन वर्ष पहले 11 महिलाओं के साथ मिलकर उमा स्व-सहायता समूह खोला। इस समूह के माध्यम से एक वर्ष पहले कलेक्ट्रेट में जब कैंटीन संचालित की, तो पति गंगा विशन अहिरवार के साथ मिलकर नाश्ता व चाय से जो आय हुई उससे घर का खर्चा उठाया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गंगा के जज्बे तथा जुनून को देखा तो उन्होंने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भोजन बनाकर मरीजों को पहुंचाने की व्यवस्था साैंपी। जहां कोरोना काल में लोगों के रोजगार चले गए थे, लेकिन गंगा ने इस काल में भी मरीजों को खाना खिलाकर 4.50 लाख रुपये कमाए।

जेठानी मनीषा कर रही है खेती,तो प्रियंका सिलाई कढ़ाई कर घर चला रही है

कोरोना काल में जेठानी मनीषा अहिरवार तथा देवरानी प्रियंका को घर में बैठकर कुछ काम करने की सलाह गंगा ने दी। उसके बाद पांच बीघा में मनीषा ने खुद ही खेती कर सब्जियों को उगाया, जिससे महीने में करीब 15 से 20 हजार की आय होती है। वहीं दूसरी ओर प्रियंका सिलाई कढ़ाई घर करीब 10 हजार रुपये महीने कमा रही है। 44 वर्ष के ससुर मोहन सिंह को भी गंगा ने गांव में घर पर ही किराने की दुकान खुलवा दी, अब ससुर महीने में घर बैठे 8 से 10 हजार रुपये हर महीने कमा रहे है।

प्रदेश के पंचायत मंत्री व कलेक्टर ने किया सम्मानित

मुहालपुर की गंगा के इस काम को देखकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गणतंत्र दिवस पर उसे सम्मानित कराया। प्रदेश के पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंच से जहां गंगा की तारीफ की, उसके बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इनका कहना

स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल शासन कर रहा है। गंगा के काम को देखते हुए कोविड वार्ड में मरीजों के भोजन बनाने का काम किया, जिससे आय हुई तो पूरा परिवार आज आत्मनिर्भर बन गया। गणतंत्र दिवस पर गंगा को सम्मानित भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here