घोटी के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत घोटी के एक दर्जन किसान २३ जनवरी को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के द्वारा कृषकों की भूमि से खुदाई कर छोटी नहर यानि नाली का निर्माण किया जा रहा है उस पर रोक लगाने की मांग की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत घोटी में पंचायत के द्वारा वैनगंगा ढूटी वीयर बड़ी नहर के नीचे खन्ती के बराबरी से डोंगी पुल तक खुदाई कर नाली का निर्माण किया जा रहा है परन्तु पंचायत के द्वारा किसानों के खेत की १०-१२ फीट जमीन अधिक लिया जा रहा है और किसानों के द्वारा सरपंच से नहर की जितनी जमीन है उस में ही निर्माण किये जाने की मांग कर रहे है परन्तु उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे किसानों में सरपंच के प्रति आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कृषकों की निजि भूमि पर हो रहे अवैध कार्य को रूकवाने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत घोटी सरपंच तीरथ बिसेन से बताया कि ऐरिकेशन विभाग की सहमति से नहर नीचे खंती के बराबरी से डोगी पुल तक नाली का निर्माण किया जा रहा है जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचने के साथ ही आवागमन करने में भी किसानों को सुविधा होगी, अवैध रूप से निर्माण किये जाने का जो आरोप लगा रहे है सभी आरोप निराधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here