शेयर बाजार में आज भी तेजी देखी जा रही है। सुबह सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था। वहीं सुबह 11:30 बजे यह 828 अंकों की तेजी के साथ 75,210.49 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में भी आज तेजी देखीर जा रही है। यह 200 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ 22,880.45 के स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में आज तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से जुड़े शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। इन शेयरों का तेलुगु देशम पार्टी से सीधा संबंध है। शेयरों में यह तेजी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी को मिली भारी जीत के बाद आई है। चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को एक बार फिर से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत देने की संभावना के चलते भी शेयरों में उछाल आया है।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
शेयर बाजार में आज हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा एनर्जी में जोरदार तेजी देखी जा रही है। दोनों शेयर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से जुड़े हैं। अमारा राजा एनर्जी के शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 1,313.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 592.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। सुबह से ही शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
क्या है टीडीपी से कनेक्शन
अमारा राजा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) गल्ला जयदेव हैं। गल्ला टीडीपी से दो बार सांसद रहे हैं। हालांकि इस बार ये चुनाव मैदान में नहीं थे। वहीं टीडीपी से जुड़ी दूसरी कंपनी हेरिटेज फूड्स की बात करें तो इसके शेयरों में भी लगातार तेजी दिख रही है। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की ओर से साल 1991 में हेरिटेज ग्रुप की स्थापना की गई थी। कंपनी रिटेल, एग्रीकल्चर और डेयरी तीन सेगमेंट में कारोबार करती है।










































