चना सरसो और गेहूं के शत प्रतिशत पंजीयन

0

वारासिवनी की वृताकार सेवा सहकारी समिति में चना सरसो और गेहूं के समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए कृषको के द्वारा सोसाइटी में पंजीयन करवाया जा रहा है। जिसमें कृषकों के आगे विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है।

पंजीयन करवाने के लिए अंतिम दो दिन बचे है तो किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने के लिए शासन से तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है।

पोर्टल पर तकनीकी खराबी से गिरदावरी नही बताने के साथ ही, 4 फरवरी से सहकारिता कर्मचारी हड़ताल पर चले गये तो पूरा कार्य अवरुद्ध हो गया इस दौरान एमपी ऑनलाइन किसान ऐप पर समर्थ एवं जागरूक किसानों के द्वारा पंजीयन करना चाहा तो पंजीयन नही हो पाया। ग्रामीण कृषको के द्वारा सोसाइटी में पंजीयन कार्य प्रारंभ होने की रस्ता देखते हुए 17 फरवरी को हड़ताल स्थगित होने के बाद सोसाइटी पहुंचकर फार्म जमा किया गया है। जिसके चलते सोसायटी को 3 दिन में शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करना करना था किंतु पोर्टल धीरे चलने के चलते कृषकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here