अप्रैल माह की शुरूआत होते ही चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है जिसका असर लालबर्रा क्षेत्र में साफ तौर पर देखा जा सकता है। क्षेत्र में इन दिनों सुबह १० बजे से चिलचिलाती धूप अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है वहीं दोपहर २ बजे तक चारों ओर उमस भरा माहौल बन जाता है जिससे बचाव हेतु क्षेत्रीय नागरिक अपने-अपने घर में रखे कूलरों-पंखे के मेंटेनेंस में जुट गये है।
गर्मी के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि २ अप्रैल को दोपहर २ बजे क्षेत्र के तापमान का पारा ४० डिग्री तक पहुंच गया जो कि गर्मी के शुरूआती दौर में अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा है। गर्मी बढऩे के साथ ही लोगों ने दोपहर में घर से बाहर निकलना कम कर दिया है वहीं इस गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी गृहणी महिलाओं, छोटे बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है।