चीनी हैकर्स ने अमेरिका को दिया तगड़ा झटका, ट्रेजरी डिपार्टमेंट में लगाई सेंध, कई वर्कस्टेशन और दस्तावेजों को खंगाला

0

वॉशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्रालय में कथित तौर पर चीनी हैकर का साइबर हमला हुआ है। सोमवार को अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने सांसदों को जानकारी देते हुए बताया है कि चीनी हैकर ने उनके कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाई थी। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर ने 8 दिसंबर को विभाग को बताया कि हैकर ने कुछ वर्कस्टेशन और दस्तावेजों तक पहुंच हासिल की थी। अमेरिकी एजेंसी ने इसे गंभीर और बड़ी घटना कहा है। इसकी जांच के लिए एफबीआई और दूसरी एजेंसियां मिलकर कर रही हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की प्रबंधन सहायक सचिव अदिति हार्डिकर ने पत्र में लिखा है कि इस घटना को चीन के प्रायोजित एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) हैकर से जोड़ा जा गया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि जिस सर्विस से सेंध लगाई गई थी उसे ऑफलाइन कर दिया गया है। हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के वरिष्ठ कर्मचारी ने सीएनएन को बताया कि अधिकारी अगले हफ्ते इस उल्लंघन के बारे में एक गोपनीय ब्रीफिंग आयोजित करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here