हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम परसवाड़ा और खैरगांव के बीच चौपहिया वाहन टीवीएस मोपेड को का फरार हो गया इस दुर्घटना में चौपहिया वाहन की ठोकर से टीवीएस मोपेड सवार दिनेश पिता प्रीतम लाल लांझेवार 40 वर्ष वार्ड नंबर 3 बालाघाट निवासी घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश लांजेवार सिलाई मशीन के मेकेनिक हैं। 13 नवंबर को दिनेश लांजेवार अपनी टीवीएस मोपेड में सिलाई मशीन ठीक करने के लिए ग्राम हट्टा गए थे। सिलाई मशीन ठीक करके 4:30 दिनेश लांजेवार अपनी टीवीएस मोपेड में हट्टा से अपने घर बालाघाट लौट रहे थे ।हट्टा से लिंगा की ओर आते समय परसवाड़ा और खैरगांव के बीच गोलाई में सामने से आ रही चौपहिया वाहन, टीवीएस मोपेड को ठोस मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में दिनेश लांजेवार घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।