जबलपुर का समग्र आर्थिक उत्थान आज की जरूरत

0

मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को जबलपुर के समग्र आर्थिक उत्थान का मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, महाकोशल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री व महाकोशल उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने उनसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि जब सरकार, मंत्री, अधिकारी बदलते हैं, तो प्राथमिकताएं भी जाहिरतौर पर बदलती हैं। स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन भी लंबित हो जाते हैं। कोविड-19 वैश्विक आपदा के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असरी पड़ा है। वित्त की उपलब्धता में कमी आई है। लिहाजा, औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री से आग्रह किया गया कि नई योजनाओं पर कार्य करने की अपेक्षा पुरानी स्वीकृत व लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन को गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में भी बजटीय प्रविधान होना चाहिए।

इसी तरह जबलपुर क्षेत्र व संपूर्ण मध्य प्रदेश में संभागीय स्तर पर औद्योगिक मास्टर प्लान बनाए जाने का बिंदु रेखांकित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सिंगल बिंडो, विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी, उद्योग व्यापार विकास प्राधिकरण, मूल्य संवर्धन प्रोत्साहन नीति, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक व कोल्ड स्टोरेज हब की बात निकली। राजकीय प्रामाणिकता एजेंसी, एयर कार्गो, वर्चुअल ट्रेड फेयर व रोड शो के अलावा क्लस्टर सहित अन्य प्रोजेक्ट्स पर कार्रवाई की मांग रखी गई। औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे सभी स्तरों पर पूरी ईमानदारी से पहल करेंगे। इस दौरान चेंबर के राधेश्याम अग्रवाल, अजय बख्तावर, अशोक कपूर अन्य मौजूद रहे।

महाकोशल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से चर्चा की। इसी तरह महाकोशल उद्योग संघ ने बैठक में कई सुझाव दिए। बैठक में महाकोशल क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के डीआर जेसवानी, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here