जबलपुर में बिजली कर्मियों के साथ भेदभाव के खिलाफ इंजीनियर

0

जबलपुर। पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृह एवं मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी तथा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के समस्त वृत्तों में पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएलडी सीए अधीक्षण अभियंता ईएचटीए अधीक्षण अभियंता टीएनसी तथा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में अधीक्षण अभियंता के माध्यम से ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। पदाधिकारियों ने बिजली कंपनी से कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। इस दौरान समस्याओं का निराकरण होने तक कंपनी द्वारा नियुक्त समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक फरवरी से शाम 5.30 से 6.30 तक प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ये आंदोलन जब तक युवा विद्युत कार्मिकों के साथ भेदभाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के महासचिव अजय कुमार मिश्रा, नितिन सेन, चिंतामणि कोरी तथा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल और कंपनी कर्मियों के अलग नियम : पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन के अजय मिश्रा ने कहा कि मंडल से कंपनी में आए अधिकारी और कर्मचारियों को अधिक लाभ दिया जा रहा है जबकि कंपनी गठन के बाद नियुक्त कर्मियों को उस लाभ से वंचित किया जा रहा है। कई अहम पदों पर मंडल के कनिष्ठ कर्मियों को प्रभार सौंपा गया है जबकि इसका लाभ कंपनी के गठन के बाद नियुक्त कर्मियों को नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here