जब शराब पीकर स्वास्थ्य कर्मी पहुंचा वैक्सीन लगाने, ग्रामीण बोले नहीं लगवाना तुमसे टीका

0

जिले के भितरवार क्षेत्र के बामरोल गांव में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी शराब पीकर पहुंच गया। उन्होंने कुछ ग्रामीणों को वैक्सीन भी लगाई। लेकिन लोगों को पता चल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टर से वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया और सूचना प्रशासन को दी।

ग्वालियर जिले के बामरोल गांव में एक कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर पर नशा पर पहुंच गया और नशे की हालत में ही टीके लगाता रहा। कुछ लोगों ने कर्मचारी की हालत देखी तो टीका लगाने से साफ इनकार कर दिया। नशे में वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारी के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगाने से इनकार कर दिया है। मामला गोविंदा क्षेत्र के बाम रोल गांव का है। जहां सोमवार को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत गोविंदा में पदस्थ एमपीडब्ल्यू जगराम इनडोलिया वैक्सीन लगाने नशे की हालत में पहुंच गए। जहां नशे के दौरान ही वे लोगों के यहां टीकाकरण करते रहे। तभी कुछ लोग टीकाकरण कराने पहुंचे तो कर्मचारी को नशे की हालत में देखकर टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया। नशे की हालत में वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारी का मामला विभागीय अधिकारियों के पास जा पहुंचा। जहां बीएमओ ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है। उधर ग्रामीणों ने नाराजगी कर उक्त कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन वाहन चलाने वाले चालक के साथ भी मारपीट की है। जिसे लेकर उक्त चालक लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचा है। चिंता की बात यह है कि जिला प्रशासन का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है और लोगों को जागरूकता के साथ वैसिनेशन कराया जा रहा है लेकिन इसी बीच में कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही और बदतमीजी होने का असर टीकाकरण पर पड़ रहा है। इधर वैक्सीनेशन सेंटर पर नशे में टीका लगवाने वाले कर्मचारी का और उसके साथ होती लोगों की बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल होता रहा। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here