नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के समीप स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट शाखा वारासिवनी के परिसर में बरसात के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे आसपास स्थित शासकीय भवनों क्षतिग्रस्त होना पड़ रहा है ऐसे में शीत का असर बना हुआ है परंतु जल की निकासी के लिए किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिसके कारण मच्छर मक्खी भी वार्ड वासियों के लिए सरदर्द बने हुए है। विदित हो कि वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में गत 2 दिवस से रुक-रुक कर बारिश होती जा रही है जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर जलभराव व अन्य समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। जिससे निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं परंतु नगर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में हुए जलभराव की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण वर्तमान में समस्या बनी हुई है।
नमी का भंडारण पर पड़ रहा असर
यहां यह बताना लाजमी है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भवन के बाजू में खाली परिसर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे राशन दुकान और वेयरहाउस लगा हुआ है जहां पर अनाज का भंडारण बड़ी मात्रा में किया जाता है। ऐसे में उक्त स्थान पर जलभराव के कारण दोनों भवनों में नमी बनी हुई है जिससे शीत के माध्यम से भंडारण को क्षति पहुंच रही है परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही भवनों की दीवारों पर भी इसका असर पड़ रहा है जो स्पष्ट देखा जा सकता है कि दीवार पर लगा प्लास्टर हो या ईट दोनों घूरने लगी है।
मच्छर मक्खी से वार्डवासी परेशान
गैरतलब है कि बरसात प्रारंभ होने के साथ ही जलभराव जैसी समस्या उक्त स्थान पर वर्षों से बनी हुई है ऐसे में इस वर्ष भी बरसात प्रारंभ होते ही जलभराव प्रारंभ हो गया। जहां पर वृक्षों के पत्ते व अन्य प्रकार की सामग्रियां सड़ कर बदबू और मच्छर मक्खियों को उत्पन्न कर रही है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है जिनके द्वारा बैंक को अनेकों बार साफ सफाई रखने और पानी निकासी की व्यवस्था करवाने कहा गया है पर वर्तमान तक इस पर किसी प्रकार से कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण वार्ड वासियों को मच्छरों से परेशान होना पड़ रहा है।
वार्डवासी योगेश व्यास ने पदमेश से चर्चा में बताया कि वर्तमान में पानी आ रहा है बरसात का मौसम बना हुआ है जिससे जलभराव की स्थिति बन रही है। ऐसे में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के परिसर में पानी भरा हुआ है जो राशन दुकान एवं वहीं पर महिला बाल विकास विभाग के भंडारण भवन एवं वेयरहाउस स्थापित है जिसमें सभी को क्षति हो रही है यह जलभराव बैंक की जमीन पर है। श्री व्यास ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से यह समस्या बनी हुई है और प्रतिवर्ष यह स्थिति बनती है जिसके लिए शिकायत किए हैं पर उसका कोई औचित्य नहीं निकला है क्योंकि अभी भी पानी भरा हुआ है। इससे शासकीय भवनों को तो नुकसान है ही पर साथ में वार्ड वासियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि मच्छर मक्खी पनप रहे हैं और यह बीमारी का धन है जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेंगे।
इनका कहना है
जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका को पत्र लिखा गया है कि वह पानी निकासी की व्यवस्था बनाए परंतु वर्तमान तक उनके द्वारा इस ओर कोई कार्य नहीं किया गया है जिसे कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
विजय मिश्रा शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट शाखा वारासिवनी