जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
रोशनी का पर्व दीपावली जिले भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के दिन जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में दीपावली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया, जहा लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइनों की रंगोली उकेरी, तो वही सह परिवार माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना की।इस पर्व विशेष पर घरो को दीपक और रंगबिरंगी लाईटिंग से रोशन किया गया ।माता लक्ष्मी जी का पूजन कर बच्चों ,बड़ो ,युवाओं और बुजुर्गों सहित महिलाओं ने भी पटाखे फोड़ कर इस पर्व को मनाया गया। आपको बताए कि कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली पर्व मनाया जाता है यह पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व धनतेरस के दिन से शुरू हो जाता है जो भाई दूज तक चलता रहता है।

पटाखों की आवाज से गूंज उठा शहर
गुरुवार को दीपावली पर्व के अवसर पर सुबह से ही लोगों द्वारा घर को सजाने तैयारियां की जाती रही। घर को साफ सुथरा कर बच्चों एवं महिलाओं द्वारा घर आंगन में आकर्षक रंगोलियां बनाई गई, वही नये वस्त्र धारण कर रात्रि में माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना किया गया। माता लक्ष्मी के पूजन के बाद पटाखे फोड़े गए। शाम से ही लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में दीप जलाकर व आकर्षक लाइटिंग कर घर को रोशनी से जगमग कर दिया गया था। बच्चों द्वारा फुलझड़ियों एवं पटाखों का खूब लुत्फ उठाया गया। पटाखों की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा, जहा शाम से ही पटाखे फोड़ने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा।

खरीददारी को लेकर मार्केट में रही भारी भीड़
दीपावली पर्व के अवसर पर वैसे तो खरीददारी 1 सप्ताह पूर्व से शुरू कर दी गई थी लेकिन दो-तीन दिनों से शहर में काफी भीड़ देखी जा रही है।गुरुवार को दीपावली के दिन बाजार में भारी भीड़ रही।दोपहर से गुजरी मार्केट और मेन रोड में रात्रि 10 बजे तक लोगों का जमावड़ा रहा, जहा लोगों ने पूजन सामग्री, नए वस्त्र, पटाखा मिठाईयां आदि की जमकर खरीददारी की।वही मिठाइयो के सभी प्रतिष्ठानों में दीपावली पर्व को जमकर भीड़ देखी गई।

जगह जगह तैनात रहा पुलिस अमला
मार्केट में लगने वाली भीड़ को देखते हुये प्रशासन द्वारा चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग डायवर्ट कर दिया गया था, वही मेन रोड़ में चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया था। जिसके चलते आवागमन ज्यादा बाधित नही हुआ। प्रशासन द्वारा त्योहार को देखते हुए मार्केट में अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। ताकि यातायात बाधित न हो और किसी प्रकार की घटना न हो। हालांकि लोगों की अधिक भीड़ होने के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति भी नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here