बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जिले में कृषि से जुड़े व्यापारियों और विक्रेताओं के हितों की रक्षा एवं संगठनात्मक सुदृढ़ता को लेकर कृषि आदान विक्रेता संघ बालाघाट की एक अहम बैठक का आयोजन बुधवार को नगर के भटेरा रोड़ स्थित एक निजी होटल में किया गया। बैठक में बालाघाट जिला स्तरीय संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर जिले भर से आए कृषि आदान विक्रेताओं की मौजूदगी रही और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर की गई चर्चा
बैठक में कृषि आदानों की गुणवत्ता, भंडारण, मूल्य नियंत्रण, किसानों तक समय पर वितरण, नकली उत्पादों पर रोकथाम, विक्रेताओं के लाइसेंस संबंधित समस्याएं, एवं शासन-प्रशासन से समन्वय के मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। साथ ही संगठन के भविष्य के कार्यों एवं गतिविधियों की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया।
देवेंद्र नगपुरे बनाए गए अध्यक्ष
आयोजित बैठक में देवेन्द्र नगपुरे को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने, विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान करने और प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।
विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए उपाध्यक्ष
संघ में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व देते हुए कुल 12 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए, जिनमें पवन बेलवंशी, भुमेश्वर दमाहे, जितेन्द्र सिहोरे, उत्तम प्रकाश रूसीया वारासिवनी, चोमेस लिल्हारे किरानापुर, नवनीत राणा बैहर, संतोष ठाकरे लामता, हेरऊ पंचतिलक बिरसा, कामराज देशमुख कटंगी, भुवन चोरनले लांजी, अशोक लिल्हारे लालबर्रा, हेमराज बसेने खैरलांजी इन उपाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के विक्रेताओं की समस्याओं को संगठन तक पहुंचाने और समाधान में सहयोग की भूमिका सौंपी गई है।वही संगठन में जिला सचिव राकेश बोहरा, जिला सह सचिव सुलभ कटरे, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बिसेन, सह कोषाध्यक्ष संजय तुरकर, जिला प्रवक्ता कृष्णा ठकरेले एवं बंटी पटले, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र बिसेन, चोमेश लिल्हारे, रवि सुलाखे को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
संरक्षक मंडल की घोषणा
संघ के मार्गदर्शन एवं सलाह के लिए वरिष्ठजनों को संरक्षक मंडल में सम्मिलित किया गया, जिसमें विजय तिवारी, लक्ष्मण चौधरी, राजकुमार जैरानी, सुशील पिंचा, बसंत मस्करे, दिनेश गहाने, विभोर संचेती, ओमकार बिसेन, अमित बिसेन आदि शामिल हैं।
संगठन की भूमिका होगी और मजबूत
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल व्यापारिक हित नहीं, बल्कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देना भी है। आने वाले समय में संघ जनहित में कार्य करते हुए शासन से सहयोग प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करेगा।