जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान IPL से बाहर, एडेन मार्करम पंजाब में शामिल

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और किंग्स के बैट्समैन डेविड मलान (Dawid Malan) ने व्यक्तिगत कारणों से आगामी आइपीएल में नहीं खेलना का फैसला लिया है। इधर पंजाब किंग्स ने मलान का रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) को टीम में शामिल कर लिया है। बता दें आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे दौर की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है।

खिलाड़ियों को होना होगा क्वारंटाइन

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों प्लेयर्स 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। अधिकारी ने कहा कि वे यूएई की उड़ान में सवार नहीं होंगे। उनके हटने का एक कारण छह दिनों का क्वारंटाइन है। जिसकी पहले उन्हें जरूरत नहीं थी। जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स टीम के नियमित सदस्य हैं। वहीं दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान ने इस साल की शुरुआत में किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था।

बेयरस्टो ने सत्र में 248 रन बनाए

बेयरस्टो ने इस सत्र की शुरुआत में सात मैचों में 141 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए थे। बेयरस्टो और मालन दोनों मैनचेस्टर में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स की मौजूदगी पर संशय बना हुआ है। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। आइपीएल के बाद यूएई में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में आइपीएल से हटने वाले खिलाड़ियों को परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here