झोपड़ी नुमा मकान में लगी भीषण आग

0

 चांगोटोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठेमा में खेत में बने एक घास फूस के मकान में आग लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित 6 बकरियों की जलकर मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति का नाम ग्राम हिरमनटोला निवासी 60 वर्षीय सेवकराम बसेने बताया गया है जिसके शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरमन टोला निवासी सेवकराम खेती बाड़ी का काम करता था जिसका खेत टोले से लगे ग्राम ठेमा में था जिसने फसल की जगवाली के लिए ग्राम ठेम स्थित खेत में घास फूस का एक झोपड़ी नुमा मकान बनाया था जहां उसने कुछ बकरियां पाल रखी थी।

वह उसी झोपड़ी नुमा मकान में रह कर वह फसलों की जगवाली करता था 5 नवंबर की शाम सेवक राम अपनी झोपड़ी नुमा मकान में आराम कर रहा था उसी वक्त अज्ञात कारणों के चलते उस मकान में आग लग गई।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही पल में उस मकान के चारों ओर से ऊंची ऊंची आग की लपटें निकलने लगी जहां कुछ ही देर में मकान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में आग की चपेट में आने से झोपड़ी नुमा मकान के भीतर आराम कर रहे बुजुर्ग सेवक राम सहित छ बकरियों की जलकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि खेत के उक्त मकान में आग लगी थी तो उसकी लपटें और धुआं मृतक सेवकराम बसेने के पुत्र दिलीप बसेने ने हीरमन टोला स्थित अपने मकान से देखा जो दौड़ कर कुछ लोगों के साथ खेत पहुंचा जिसने लोगों की मदद से उस आग पर काबू पाने की लाख कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जहां मकान के भीतर देखने पर उसे उसके पिता सेवक राम और 6 बकरियों का म्रत अवस्था मे शव पड़ा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here