टर्फ में हॉकी देखने का सपना अब होगा पूरा

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जिले ही नहीं देश में प्रख्यात स्व. नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च से स्थानीय महात्मा गांधी स्कूल नपा मैदान में नव-निर्मित एस्टोटर्फ में किया जाएंगा। इस आयोजन को लेकर नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। इस स्पर्धा की जानकारी देने शुक्रवार को टर्फ मैदान परिसर में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित इस पत्रकार वार्ता में बताया गया कि जिलेवासियों का टर्फ मैदान का सपना काफी विलंब के बाद अब साकार हो गया है। 23मार्च से 30 मार्च तक टर्फ मैदान में ऑल इण्डिया स्वर्ण कप टूर्नामेंट का आयोजन जिला प्रशासन, नपा प्रशासन व नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में किया गया है। जिसमें देश की नामी गिरामी टीम शामिल होकर अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, सचिव विजय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के.के चौरसिया, कमलजीत छाबड़ा, सुशील वर्मा वरिष्ठ पदाधिकारी मकरंद अंधारे, तुषार मानकर, सत्यम वर्मा, सुधांशु तिवारी सहित क्लब के सदस्य व हॉकी के युवा खिलाड़ी
सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये टीमें टर्फ में मचाएगी धमाल
ऑल इंडिया हॉकी सवर्ण कप प्रतियोगिता में देश की ख्याति प्राप्त हॉकी टीमों के साथ-साथ स्थानीय व लोकल टीमों को भी स्थान दिया गया है।23 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बैतूल और इटारसी टीम के बीच हॉकी मैच से किया जाएगा। तो वही 30 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली ख्याति प्राप्त हॉकी टीमों के साथ-साथ स्थानीय टीमें भी अपनी कलाई का जादू दिखाएगी।जिसमें देश की प्राप्त ख्याति प्राप्त टीमों में शुमार केनरा बैंक बैंगलोर, सेल राऊरकेला, सैफई इटावा, सोई सुन्दरगढ़, सांई हैदराबाद, अश्विन स्पोट्स क्लब कुर्ग, गैंगपुर हॉकी उडीसा, दादर नगर हवेली ,और हाकी म०प्र० की टीम शामिल होंगी। तो वही आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय आसपास की टीमों को भी खेलने का मौका मिलेगा।जिसमें राजनांदगाँव डी.एचए, बैतुल, इटारसी, गोंदिया, जबलपूर, सिवनी, उमरिया, छत्तीसगढ़ इलेवन, एनएससी बालाघाट, भण्डारा और बालाघाट फीडर सेन्टर सहित अन्य हॉकी टीमो का भी शामवेश है।जो प्रतियोगिता में जिलेवासियो के समक्ष अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।

जिनके साथ-साथ रात में भी दर्शन ले सकेंगे हॉकी मैच का आनंद
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पदाधिकारियो द्वारा बताया गया की 23 मार्च से शुरू होने वाले इस हॉकी के महाकुंभ में इस बार मैच रात और दिन दोनों समय खेले जाएंगे। बताया गया कि हॉकी मैच रात्रिकालीन भी कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे क्वाटर फायनल ,सेमी फायनल और फायनल मैच दूधिया रोशनी में रात के समय कराया जाएंगा। जिलेवासियों का टर्फ में हॉकी मैच देखने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील है।

देश की ख्याति प्राप्त 20 टीमें होंगी शामिल-त्रिवेदी
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में करीब 20 टीमें शामिल हो रही है। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच बैतूल व इटारसी के बीच खेला जाएंगा। उन्होंने कहा कि जिले में हॉकी टूर्नामेंट के प्रति लोगों में काफी जूनून है और वे मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी माह में किया जाता था लेकिन टर्फ मैदान निर्माण में विलंब होने से इस वर्ष मार्च में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

पहली बार टर्फ में खेलने का सपना होंगा पूरा-
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार , नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी सहित अन्य ने बताया कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है और जिले में आयोजित होने वाले स्वर्ण कप ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट पूरे देश में मशहूर है। जिले के हॉकी खिलाड़ी व खेल प्रेमी दर्शक टर्फ मैदान के कार्य पूर्ण होने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जिले में टर्फ में हॉकी खेलने व देखने का सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा को आयोजित कराने नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा काफी मेहनत व संघर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिये जो भी सहयोग होगा करने का प्रयास किया जाएंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here