डिलीवरी के बाद शुरू हुई ब्लडिंग से हुई प्रसूता की मौत

0

नगर के मोती नगर स्थित एक निजी अस्पताल में बीती रात उस वक्त हंगामा मच गया .जब प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई एक महिला की डिलीवरी के बाद ब्लडिंग शुरू होने से मौत हो गई । मृतिका का नाम थाना लालबर्रा ग्राम धारावासी निवासी 26 वर्षीय अंबे पति संजय नागेश्वर बताया गया है। जिसकी उपचार के दौरान मौत होने पर उनके परिजन नाराज हो गए जहां उन्होंने देर रात्रि अस्पताल में जमकर हंगामा मचाते हुए चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वही प्रसूता की मौत के लिए उन्होंने वहां के चिकित्सकों को जिम्मेदार ठहराया है। जहां प्रसूता के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कि, जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की वही जा फो 174 के तहत मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।वही इस पूरे मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू कर दी है।

मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मृतिका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बीती शाम अंबे नागेश्वर को मोती नगर स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था , जहां अंबे ने सीजर आपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन बच्चा कमजोर होने की वजह से बच्चे को दूसरे अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था ।डिलीवरी के बाद अंबे पूरी तरह से स्वास्थ्य थी, जो बातचीत भी कर रही थी। लेकिन रात्रि करीब 11 बजे उसे अचानक ब्लडिंग शुरू हो गई ,जिसकी जानकारी देने पर वहां के चिकित्सकों ने पुन: ऑपरेशन कर बच्चादानी बाहर निकालने की बात कही और अंबे को पुन: ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर ले गए. जिस के कुछ देर बाद ही प्रसूता की मौत हो गई. मृतिका के परिजनों के मुताबिक चिकित्सकों ने उपचार के दौरान लापरवाही बरती है, जिनकी लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई है। जहां प्रसूता के परिजनों द्वारा चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here