तारक मेहता शो को छोड़ने वाले हैं जेठालाल? दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

0

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। शो अपनी मजेदार स्टोरी और किरदारों के कारण टीआरपी की रेस में टॉप 5 में बना रहता है। जेठालाल, बबीता जी लेकर हॉक्टर हाथी और पोपटलाल सभी किरदार दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। हाल ही में तारक मेहता शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी को लेकर खबर सामने आई है। वह शो को छोड़ने वाले हैं। हालांकि इन अटकलों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया है।

दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह शो में काम करते वक्त एंजॉय नहीं कर रहे। उस दिन वह आगे बढ़ जाएंगे। जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरा शो एक कॉमेडी सीरियल है।’ इसका पार्ट बने रहना काफी मजेदार है। आज तक मैंने इस शो को बहुत एंजॉय किया है और आगे भी करता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि जिस दिन मुझे लगा कि मैं इसे एंजॉय नहीं कर रहा हूं। मैं शो छोड़ दूंगा। मुझे अन्य सीरियल से भी ऑफर मिले हैं। मुझे लगता है कि जब तारक मेहता शो बहुत अच्छा कर रहा है। इसे किसी और के लिए क्यो छोड़ना। दिलीप जोशी ने अपने सफर को याद करते हुए बताया कि यह बहुत ही सुंदर सफर है। मैं इसके साथ बहुत खुश हूं। लोग हमें बहुत प्यार करते हैं। मैं इस चीज को बेवजह क्यो खराब करूंगा।

जोशी ने अपनी बातों में एक्टर अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया। कहा कि बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करना शुरू किया था। उस चीज ने टीवी का चेहरा पूरी तरह से बदलकर रख दिया। जब लोग उन्हें टीवी पर देखते थे, तो इसका स्तर बढ़ गया। दर्शकों ने इसे और भी ज्यादा सम्मान देना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here