तीन पारियों की वजह से कोहली को खारिज नहीं किया जा सकता’, विराट के सपोर्ट में खुलकर आया पूर्व भारतीय दिग्गज

0

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। पहले टेस्ट ड्रो हो गया जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में भारतने 151 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ हो रही है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है। कोहली ने लंबे समय से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। हालांकि, कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर ने उनका खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने तीसरे टेस्ट से पहले उम्मीद जताई की कोहली बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

तीन पारियों में कोहली ने बनाए- शून्य, 42, 20

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट और दूसरी पारी में बारिश के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वहीं, उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन जुटाए मगर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। सोनी द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने भारतीय कप्तान की सराहना की और कहा कि कोहली को तीन पारियों की वजह से खारिज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘थोड़ा इंतजार करें और देखें। आप तीन पारियों में के आधार पर मौजूदा दौर के विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी को खारिज नहीं कर सकते।’

कोहली ने साल 2018 में अच्छी वापसी की थी

कोहली ने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उन्होंने 2018 की टेस्ट सीरीज में अच्छी वापसी की। अगरकर ने कहा, ‘विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 सीरीज में रन बनाए था, जब मेजबान टीम के सभी गेंदबाज मौजूद थे। उन्हें पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन की एक शानदार गेंद मिली और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। कोहली ने दूसरे टेस्ट में कड़ी मेहनत के बाद 40 रन से अधिक बनाए। उन्हें आउट स्विंगर फेंका गया। ऐसी बॉल पर बल्लेबाज को गलती करने के लिए उकसाया जाता है। यह कंडीशन है जहां बॉल स्विंग और सीम करती है। चौथी स्टंप पर खेलना अधिकतर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है।’

‘मुझे यकीन है कि कोहली रन बनाना पसंद करेंगे’

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली को युवा सैम करन ने अपना शिकार बनाया था। अगरकर ने कहा कि चूंकि कोहली ने हाल ही में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, इसलिए करन के खिलाफ वह रन जुटाने के चक्कर में आउट हो गए। अगरकर ने कहा, ‘जब एक गेंदबाज अच्छा स्पैल करता है तो आसान नहीं होता। ऐसा ही लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सैम करन ने अपनी गेंद पर कोहली को छकाकर किया था। मुझे यकीन है कि कोहली रन बनाना पसंद करेंगे और सभी फैंस चाहेंगे कि वह बड़ी पारी खेलें। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और जब आपको रन नहीं बनते तो सीरीज में इसके के लिए उत्सुक होते हैं।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here