तृप्ति डिमरी को अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ के गाने ‘मेरे महबूब’ में अपने डांस मूव्स के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आइटम सॉन्ग में तृप्ति और राजकुमार राव के इंटेंस सीन्स हैं और इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। हालांकि, नेटिजन्स को तृप्ति का इस तरह का डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया है। गाने में एक जगह तृप्ति फर्श पर लेट जाती हैं और अपने पैर के बल लेटकर कमर को ऊपर उठाती हैं। इसके बाद वो कांपने लगती हैं। इन स्टेप्स के लिए एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा- तृप्ति एक खराब डांसर हैं लेकिन कोरियोग्राफर को भी बायकॉट करें। यह भयानक लग रहा है। एक ने कहा- मैं इसे कैसे देखूं। एक कमेंट में लिखा था- अब कॉकरोच से बचाने वाली क्रीम का छिड़काव करें और इससे दूर रहें। एक ने लिखा- जय हो गणेश। एक ने कहा- यह सच नहीं हो सकता। यह पूरी फिल्म के लिए शर्मनाक है, खासकर कोरियोग्राफरों और उन लोगों के लिए जिन्होंने सोचा था कि यह एक अच्छा स्टेप होगा।