दमोह के गंगा जमुना स्‍कूल पर हुई कार्रवाई पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

0

दमोह के गंगा जमुना स्‍कूल में किया जा रहा एक्‍शन गलत है। भाजपा को मुसलमान और हिजाब दोनों से नफरत है। कलेक्‍टर और एसपी की रिपोर्ट को भी नकार दिया। यह बातें आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहीं। वह गंगा जमुना स्कूल पर की जा रही कार्रवाई पर बोल रहे थे।

गंगा जमुना स्कूल का मामला लगातार बढ़ता जा रहा

उल्‍लेखनीय है कि गंगा जमुना स्कूल का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। एमपी एससीपीआर के सदस्यों को निरीक्षण के दौरान स्कूल से मस्जिद की ओर जाने वाला एक गुप्त मार्ग मिला है, जिससे यह प्रतीत होता है कि छात्रों को इस्लामी प्रार्थना पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है।

स्कूल से मस्जिद की ओर जाने वाला एक गुप्त मार्ग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखे अपने 7 बिंदुओं के पत्र में अनेक खुलासे किए गए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि स्कूल से मस्जिद की ओर जाने वाला एक गुप्त मार्ग है। प्रतीत होता है कि छात्रों को इस्लामी प्रार्थना पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here