दुनिया ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई:US डिप्लोमैट्स ने वन्दे मातरम् की धुन बजाई, ऑस्ट्रेलियाई PM बोले- ये हमारी दोस्ती मजबूत करने का दिन

0

भारत आज अपना 74वें गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर दुनियाभर के नेता बधाई दे रहे हैं। भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने इस अवसर पर एक वीडियो बनाकर शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो में अमेरिका के दो अधिकारी राघवन और स्टेफनी भारतीय सिंगर पवित्रा चारी के साथ वन्दे मातरम् गाते हुए नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास ने इस वीडियो के साथ लिखा- भारत को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई! हम भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को गा कर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं! इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी राघवन बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं। स्टेफनी गिटार बजाते हुए नजर आ रही हैं। भारतीय सिंगर पवित्रा चारी वन्दे मातरम् गा रही हैं।

भारत-US पार्टनरशिप सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव- अमेरिकी विदेश सचिव
अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा- भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव पार्टनरशिप में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here