दुल्हनिया नताशा के साथ अलीबाग से निकले वरुण धवन, हाथों में हाथ डालकर दिए पोज, देखें फोटोज

0

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. अलीबाग में दोनों ने सात फेरे लिए. इस आलीशान शादी में वरुण नताशा के परिवार वालों और करीबियों (Varun-Natasha Marriage) ने शिरकत की थी. कोरोना की वजह से इस शादी में कम ही मेहमान शामिल हुए थे. परिवार और करीबियों के साथ ही शादी में कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की थी. जिनमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जैसे स्टार्स शामिल हैं. अब जब शादी की रस्में और सेलिब्रेशन खत्म हो गया है तो वरुण धवन अपनी नई-नवेली दुल्हनिया के साथ अलीबाग से वापस आ गए हैं.

Natasha Dalal, Varun Dhawan, Varun-Natasha Wedding, Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding, Alibaug, Varun Natasha leave Alibaug, Natasha Varun Photos, Varun Natasha Wedding Photos, वरुण धवन, नताशा दलाल, वरुण-नताशा की शादी, bollywood News in Hindi, News18 Hindi
Natasha Dalal, Varun Dhawan, Varun-Natasha Wedding, Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding, Alibaug, Varun Natasha leave Alibaug, Natasha Varun Photos, Varun Natasha Wedding Photos, वरुण धवन, नताशा दलाल, वरुण-नताशा की शादी, bollywood News in Hindi, News18 Hindi

वरुण धवन और नताशा दलाल को वेडिंग वेन्यू से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया.

जहां दोनों ने फोटोग्राफर्स को देखने के बाद पोज भी किया और हाथ हिलाकर फोटोग्राफर्स को ग्रीट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here