देश की सेवा करने का एसएससी जीडी के अभ्यर्थियों का टूटा सपना

0

अर्धसैनिक बल के तौर पर नियुक्त होने के बाद देश की सेवा करने का सपना संजोए जिलेे के करीब डेढ़़ सौ अभ्यर्थियों का मेरिट सूची जारी होने के बाद यह सपना धरा का धरा रह गया है। आपको बताएं  कि एसएससी जीडी की भर्ती को लेकर जिले के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए  काफी मशक्कत के बाद तमाम  परीक्षाओं को पास कर लिया लेकिन जब  31 जनवरी को मेरिट सूची जारी हुई  तो उनके नाम मेरिट सूची सेेे नदारद थे क्योंकि रिक्त पदोंं के हिसाब से मेरिट सूची जारी नहीं की गई।

शासन की इस  नीति के खिलाफ आज अभ्यर्थियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

वही भर्ती प्रक्रिया को अधिक पदोंं के  साथ पूर्ण न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी इस संदर्भ में अभ्यर्थियों ने बताया कि एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया केेेेेेेे तहत तमाम योग्यता और परीक्षा भी पास कर ली थी लेकिन जब मेरिट सूची जारी की गई तो रिक्त पदोंं काफी कम करते हुए  हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है  यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी अभ्यर्थी एकजुट होकर दिल्ली में आंदोलन करेंगे।

वह इस संदर्भ में एसएससी जीडी भर्ती की अभ्यर्थी मेघा डहरवाल ने बताया कि वह इस भर्ती की मेडिकल फिट उम्मीदवार है उन्होंने लिखित परीक्षा फिजिकल मेडिकल सभी अच्छे नंबरों से पास किया है लेकिन जो मेरिट लिस्ट जारी की गई उसमें से उन्हें बाहर कर दिया गया है शासन से हमारी यही मांग है कि जब भर्ती को लेकर रिक्त पदों की संख्या अधिक है तो भर्ती के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया उन्होंने कहा कि 6ओ हजार से अधिक पदों पर भर्ती होना था लेकिन करीब 10 हजार पद कम कर दिए गए उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर समस्या है इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here