देहरादून में बादल फटने के कारण भारी बारिश हो रही है। यहां पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा व बचाव के लिए राहत दल पहले ही तैनात किया जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास बादल फटने के कारण विकट स्थिति निर्मित हो गई है। पहाड़ों की मिट्टी व पत्थर बरसने से लोगों की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है। देहरादून में आईटी पार्क में लबालब पानी भर गया है। हालांकि अभी तक जानमाल के ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है।
देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी सक्रिय है और मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार को फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बिहार में भी एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त तक उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी अगले 5 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 से 28 अगस्त को माहे और केरल में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान तमिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट
इधर मौसम के बारे में ताजा जानकारी देने वाली निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Monsoon की अक्षीय रेखा तलहटी के इलाकों में पहुंच गई है और इस कारण से उत्तरी बिहार समेत देश के दूसरे इलाकों में बारिश की स्थिति बनी हुई है।