दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में साले जीजा सहित 03 घायल

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटंगी धान मंडी के पास दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आपसी भिड़ंत में जीजा साला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन वहां उनकी हालत में किसी प्रकार का सुधार न आने और उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर किया गया।जिन्हें बाद में जिला अस्पताल से भी रिफर कर दिया गया है।

घायलों में जीजा साले का भी समावेश
कटंगी धान मंडी के सामने हुई इस मोटरसाइकिल की भिड़ंत में जीजा साले भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में थाना रामपायली ग्राम अनसेरा निवासी 20 वर्षीय लकेश पिता बेनीराम सिंघनधुपे और लकेश का जीजा थाना वारासिवनी ग्राम तुमड़ीटोला निवासी 25 वर्षीय राकेश पिता सहजलाल अचारे का भी समावेश है। जिसमें से लकेश का नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। तो वहीं जीजा राकेश को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया अस्पताल रिफ़र किया गया है।

दीपावली की खरीदी करने गए थे कटंगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व में कपड़ों की खरीदी करने के लिए लकेश अपने जीजा राकेश के घर आया हुआ था। जहां दीपावली के दिन गुरुवार को राकेश और लकेश मोटरसाइकिल से कपड़ों की खरीदी करने के लिए कटंगी गए थे बताया जा रहा है कि वे अभी कटंगी की धान मंडी के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोस मार दी। जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी भिड़ंत में साले जीजा सहित अज्ञात मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए कटंगी अस्पताल पहुंचाया। जहां साले जीजा की गंभीर हालत को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एंबुलेंस 108 के माध्यम से रात्रि में ही गोंदिया रिफ़र कर दिया गया। तो वहीं उपचार के बाद भी लकेश की हालत में किसी प्रकार का सुधार न आने पर उनके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल से रिफ़र कर नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here