जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम गर्रा के ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य के द्वारा रामपायली थाना प्रभारी अरुण सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा 7 लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण अंकित पटले ने बताया कि वह गर्रा थाना रामपायली का निवासी है जहां पर रविवार की दोपहर उनके घर एवं ग्राम में 25 से 30 लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। जिसके अंतर्गत वे लोग गलत साहित्य एवं सनातन धर्म विरोधी बातें कर प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे थे।
जिस पर तत्काल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य की सूचना दी गई। उन असामाजिक तत्व के नाम गजेंद्र दास पटले निवासी पाथरी लालबर्रा भोजराज शोभेलाल निवासी ग्राम दीनी विजयदास पंचेश्वर मेहंदीवाड़ा पवनदास सिरपुर, मनोज राहंगडाले निवासी गर्रा रामपायली राजेंद्र डाहके निवासी लिंगमारा, सूरज पंचेश्वर मेहंदीवाड़ा एवं अन्य लोगों के द्वारा कुप्रचार कर सनातन धर्म के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।
जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया परंतु उनके द्वारा अपना कार्य कर रहे थे। जिसके लिये मैं एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रामपायली थाने में उपस्थित होकर नामजद रिपोर्ट करने ज्ञापन सौप कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
रामपायली थाने के उप निरीक्षक सुनील बनोरिया ने बताया कि थाने में कुछ लोगों के द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए नामजद शिकायत की गई थी। जिस पर भादवि की धारा 310, 21 295 क 34 के तहत अपराध दर्ज कर सात आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है।