धान चोरी के 7 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

वारासिवनी पुलिस ने धान और अनाज चोरी के आरोप में 24 मई को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 बोरी धान व अनाज चोरी में उपयोग होने वाले तीन ट्रक को बरामद कर अपनी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राइस मिल संचालक पलाश सोमानी के द्वारा वारासिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी वह राईस मिल का संचालन करते है। उन्होंने नवम्बर 2022 मे अपने मिल का धान एवं अन्य अनाज का भण्डारण पास के सुराना वेयर हाऊस को किराये पर लेकर रखा है जहां पर चावल एव धान स्टोर करके रखते है। वहाँ समय समय पर आवश्यकता पडने पर वेयर हाऊस के अनाज व धान निकालकर राईस मिल में लाया जाता है। वह 15 मई 2023 को अपने धान एवं चावल के स्टाक चेक करने सुराना वेयर हाऊस पहुचे जहाँ उन्हें स्टाक में रखे हुए धान एवं खंडा (चावल) के कट्टे कम दिखाई दिये तब संदेह होने पर स्टॉक का मिलान किया जो मिलान मे भी करीब 200 कट्टे धान के कम पाये गये एवं 300 बोरी खडा ( चावल ) कम पाया गया। जिसपर अपने मिल मे काम करने वाले अन्य मजदुरो से उक्त धान एवं खड़ा के बारे में पूछताछ किया तो पता चला कि 11 मई 2023 को हमारे ही मिल के मजदुरो ने उक्त धान एव खंडे की चोरी किये है। 11 मई 2023 को प्रार्थी ने अपने किराये वाले सुराना वेयर हाऊस से धान एवं चावल निकालने के लिये सुबह करीबन 11 बजे से ट्रक लगवाये थे जो इसी बीच धान भरने गये मजदूर द्वारा चोरी करने कि आशंका है। सुराना वेयर हाऊस के अंदर से किसी अज्ञात चौरो द्वारा उक्त 200 कट्टे धान एवं 300 कट्टी खंडा कीमती करीबन 1,97,000 रुपये चोरी कर ले गये है। प्रार्थी ने मोनीष खंडेलकर दुर्गेश बाहेश्वर एवं उसके साथीयो पर संदेह किया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 454, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था जिसमें पुलिस के द्वारा मिल संचालक के मुनीम को अपनी अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उनके द्वारा उक्त चोरी कर धान और अनाज खरीदने वाले एक गिरोह को बेच दिया है जिसकी जानकारी लेकर उक्त लोगों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें सात आरोपी मोहनिश पिता जगदीश खंडेलकर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, दुर्गेश बाहेश्वर पिता परदेशी बाहेश्वर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं.06 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, दीपक पिता नेपालचंद बंसोड उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं.02 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, महावीर उर्फ छोटु नाई पिता सुरजलाल सुर्यवंशी उम्र 35वर्ष निवासी वार्ड नं.05 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, दुर्गेश शेंद्रे पिता प्रेमलाल शेंद्रे उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं.06 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, राजकुमार पिता स्व. बारेलाल वरकडे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं.03 मेहंदीवाडा थाना वारासिवनी, प्रणय अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल जाति मारवाडी उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं.02 नवेगांव (ख) थाना खैरलांजी को भादवि की धारा 457 380 411 34 के तहत गिरफ्तार कर उनके पास से 500 बोरी धान और ठंडा बरामद कर घटना में प्रयुक्त तीन ट्रकों को जप्त किया गया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस ने 24 मई को सभी आरोपियों को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

सहायक उपनिरीक्षक तरुण सोनेकर ने पदमेश को बताया कि खापा कैंप और वेयरहाउस से लगातार धान चोरी होने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पलाश सोमानी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके द्वारा सुराना वेयरहाउस किराए से लेकर उसमें अपना भंडारण किया जाता है। जहां से 200 बोरी धान 300 बोरी अनाज अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है और उन्होंने अपने मुनीम पर संदेह व्यक्त किया था। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जीतू नाई और दीपक बंसोड़ को बेचना स्वीकार किया। जिसमें कुल 7 आरोपियों गिरफ्तार किया गया उनके पास से 500 बोरी धान और अनाज बरामद कर तीन ट्रक जप्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here