नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का नाम होगा ‘गुजरात टाइटन’, हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक आपने 8 टीमों को खेलते देखा है, लेकिन इस बार आपको 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। इस बार 2 नई फ्रेंचाइजियों लखनऊ और अहमदाबाद को जोड़ा गया है। आज नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम का एलान कर दिया है, गुजरात की टीम को गुजरात टाइटन के नाम से जाना जाएगा और इस टीम के पहले कप्तान आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टीम की कप्तानी करेंगे।

गुजरात टाइटन के कोच होंगे आशीष नेहरा

गुजरात टाइटन टीम के लिए पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। सीवीसी कैप्टिल की स्वामित्व वाली टीम का नाम गुजरात टाइटंस होगा। गौरतलब है कि लखनऊ की टीम के नाम का एलान पहले ही हो चुका है। KL राहुल की अगुवाई वाली टीम का नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स है। टीम के कोच पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं।

12 और 13 फरवरी को आईपीएल की मेगा नीलामी

गौरतलब है कि 12 और 13 फरवरी को आईपीएल की मेगा नीलामी है। इससे पहले नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के नाम की घोषणा के वक्त कप्तान हार्दिक और कोच नेहरा मौजूद थे। टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी हैं। वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो टीम में केएल राहुल के अलावा ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here