नगर के वार्ड नंबर 21 स्थित गोंदिया रोड से लेकर पुराने राम मंदिर तक सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है सड़क में बहुत ज्यादा गड्ढे हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बताएं कि इस रोड का निर्माण किए हुए 10 वर्ष हो गए हैं यह रोड मार्केट और गोंदिया रोड को जोड़ने वाली रोड है जिसके कारण इस रोड पर हमेशा बहुत ज्यादा आवागमन रहता है फिर भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस सड़क का निर्माण किए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड में बहुत ज्यादा गड्ढे हो जाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं होती है जिस हिसाब से यहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है उसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस रोड को जल्द बनाया जाना चाहिए। अब तो रोड़ की जर्जर हालत के कारण व्यापार भी प्रभावित होने लगा है।