नवजात शिशु सप्ताह पर अस्पताल में कार्यशाला

0

नवजात शिशु सप्ताह के तहत सोमवार को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। सप्ताह भर चलने वाली कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. एमके सोनिया, डॉ. अंशु लांबा, डॉ. अल्पना शुक्ला, डॉ. एलएन साहू, डॉ. श्वेता पाठक ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए नवजात जन्में शिशु की माताओं एवं परिजनों को उनकी देखरेख और साफ-सफाई, स्तनपान, टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देखभाल के नवजात शिशु की शतप्रतिशत कॉम्पप्रेहेंसिव न्यूबोर्न स्क्रीनिंग कर अनमोल एप में एंट्री की जाएगी। प्रत्येक प्रसव केन्द्र में स्थापित न्यूबोर्न केयर कॉर्नर की मॉनिटरिंग चेक लिस्ट के आधार पर मिली कमियों को दूर किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएचओ, एएनएम, आशा एवं मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह आधारित भेंट के दौरान नवजात शिशुओं की माताओं को टीकाकरण सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। जागरूकता कार्यशाला में आरएमओ डॉ. संजय राय, मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती यशोदा बाघमारे, रघुनाथ वर्मा, प्रभारी बीईई सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन
पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जा रहा है। पखवाड़े में परिवार नियोजन के तहत पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने और पुरूष हितग्राहियों को जनजागरूकता के माध्यम से समझाईश दी गई। साथ ही पुरूष नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपए और प्रेरक को 400 रूपए की राशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here