[20:13, 30/05/2023] Arunlodhiji: भरवेली पुलिस ने अनुसूचित जाति की 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में आर्यन उर्फ अभय पिता सुशील नागवंशी 23 नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस लड़की से जुड़े बलात्कार के एक अन्य मामले में भरवेली पुलिस ने 2 दिन पहले ही आरोपी आशीष चुनाव 36 वर्ष को गिरफ्तार किया है जो न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल में है।
जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे जब यह लड़की भरवेली थानाक्षेत्र के मेन रोड पर मॉर्निगवाक में गयीं थी। तब रोड किनारे पढ़ने वाले गांव में अपने मामा के घर आए नागपुर निवासी युवक आर्यन नागवंशी ने इस नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था और इस गाँव की एक सीमेंट ईट फैक्ट्री के सामने निर्माणाधीन मकान में इस लड़की को ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया था। यह घटना 2 अप्रैल के सुबह 5 बजे से 4 अप्रैल के सुबह 5:00 बजे के दरमियान घटित की गई। इस लड़की द्वारा 26 मई को की गई रिपोर्ट पर भरवेली पुलिस ने आर्यन नागवंशी नागपुर निवासी के विरुद्ध धारा 376(3),376(2)N,363 भादवि , धारा 3/4(2),5L/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,धारा 3(2)V,3(1)W(1) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध किया था। ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे से 4 अप्रैल के सुबह के दरमियान घटी इस घटना के पहले इस नाबालिग लड़की के साथ उसी के मोहल्ले के आशीष सुना नामक व्यक्ति ने उसकी सहेली के घर में जबरदस्ती बलात्कार किया था। और किसी को बताने पर उसे जान से मार डालने की धमकी दी थी । आशीष सुना ने यह घटना 2 मार्च को दोपहर 1:30 बजे घटित की गई थी। जिसके बाद 2 मार्च से 5 मार्च के बीच आशीष सुना ने इस लड़की को डरा धमका कर उसकी सहेली के घर ले जाकर बार बार जबरदस्ती बलात्कार किया था। हाल ही में इस लड़की को मासिक पीरियड नहीं होने पर उसकी मां ने जब पूछताछ की तब उसने आर्यन नागवंशी और आशीष सुना के द्वारा बलात्कार करना बताया था। भरवेली पुलिस ने 26 मई को इस लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर दो अलग मामलों में आर्यन उर्फ अभय नागवंशी नागपुर निवासी और आशीष सुना 36 वर्ष के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था। भरवेली पुलिस ने अपराध दर्ज होने के बाद ही आशीष सुना को गिरफ्तार किया और 27 मई को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। भरवेली पुलिस द्वारा आर्यन नागवंशी की लगातार की जा रही थी ।28 मई को आर्यन नागवंशी अपने मामा के गाँव आया था तब सूचना मिलने पर भरवेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 29 मई को भरवेली पुलिस ने आर्यन नागवंशी को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले की विवेचना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया के अलावा उप निरीक्षक मनोज कुमार सेंधवा द्वारा की जा रही है
आखिर बच्चा किसका
बताया जा रहा है कि यह नाबालिक लड़की 2 माह की गर्भवती है और इस लड़की के साथ 2 लोगों ने बलात्कार किए हैं इस नाबालिग लड़की के साथ जहां 2 मार्च को आशीष सुना बलात्कार ने बलात्कार किया तो 2 अप्रैल को आर्यन नागवंशी ने बलात्कार किया है। नाबालिक लड़की के गर्भ में पल रहे बच्चे आखिर किसका है यह जानने के लिए भरवेली पुलिस ने दोनों आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया है डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही आखिर यह बच्चा किसका है स्पष्ट हो पाएगा।
[20:25, 30/05/2023] Arunlodhiji: घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार
आरोपी राजेश दमाहे गिरफ्तार
बालाघाट लामता पुलिस में घर में घुसकर एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में आरोपी राजेश पिता दीपसिंह दमाहे 40 वर्ष ग्राम परतापुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह 27 वर्षीय महिला के पड़ोस में राजेश दमाहै रहता है। जो खेती किसानी करता है और शादीशुदा है बताया गया है कि राजेश दमा है अपने पड़ोस की महिला के घर आते जाते रहता था जिससे उसकी महिला से बातचीत होती रहती थी। 16 फरवरी की शाम कि जब यह महिला अपने घर में अकेली थी पति और सास बाहर गए थे। राजेश ने एक महिला को घर में घर में अकेली देख घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जिसके बाद राजेश ने दो तीन बार महिला को अकेली देख उसके साथ बलात्कार किए और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी थी। 2 दिन पहले ही इस महिला के साथ बलात्कार होने की जानकारी परिजनों को हुई। तब 29 मई को इस महिला ने अपने परिवार वालों के साथ लामता पुलिस थाना पहुंचकर राजेश दमाहे के विरुद्ध रिपोर्ट की थी। लामता पुलिस ने घर में घुसकर इस महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में आरोपी राजेश के विरुद्ध धारा 376 376(2)एन 450 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में राजेश को गिरफ्तार कर लिए जिससे 30 मई को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है इस मामले की विवेचना लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर द्वारा की जा रही है।