पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट द्वारा समाज की उदीयमान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 20 जुलाई रविवार दोपहर 12 बजे से वैद्य लॉन प्रेमनगर बालाघाट में किया जाएगा। यह समारोह डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट स्व. हलधर देशमुख की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। जो संगठन के तृतीय अध्यक्ष थे। इस गरिमामयी आयोजन की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि इस सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वजातीय छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रावीण्य पक्क ट्रॉफी सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं पंवार छात्रावास ट्रस्ट, बालाघाट के प्रबंध ट्रस्टी फत्तूलाल बिसेन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल बिसेन अध्यक्ष जिला पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर समाज की शिक्षाविद विभूतियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जिनमें वाय. एस. पंवार सेवानिवृत्त प्राचार्य, के. एल. भगत सेवानिवृत्त प्राचार्य, एम. सी. पटले सेवानिवृत्त प्राचार्य, आशालता चौहान सेवानिवृत्त प्राचार्य, अमिता तुरकर सेवानिवृत्त व्याख्याता, अलका बिसेन सेवानिवृत्त व्याख्याता शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से मां सरस्वती, पंवार कुलदेवी मां गढ़कालिका एवं सम्राट भोज पंवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से की जाएगी। इसके पश्चात क्रमशः आतिथ्य स्वागत, उद्बोधन, एवं सम्मान वितरण समारोह आयोजित होगा। दोपहर 12:15 बजे स्वागत गीत एवं अतिथि सम्मान, दोपहर 1 बजे विशेष उद्बोधन व विचार प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र एवं प्रावीण्य प्रतीक का वितरण, दोपहर 3 बजे अध्यक्षीय संबोधन, दोपहर 3:30 बजे धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन किया जायेगा। समाज के लिए प्रेरणास्रोत अध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि यह आयोजन समाज के भीतर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा, प्रेरणा और एकता का वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। समाज के ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का सार्वजनिक मंच से सम्मान करना आने वाली पीढ़ियों को श्रेष्ठता की ओर प्रेरित करेगा। साथ ही उन्होंने समस्त स्वजातीय समाजजनों से समारोह में समय पर उपस्थित होकर इस प्रेरणादायक अवसर को सफल बनाने का आग्रह किया है। प्रतिभा का सम्मान, समाज का सम्मान की भावना को केंद्र में रखकर पंवार क्षत्रिय संगठन द्वारा आयोजित यह समारोह सामूहिक एकता, शैक्षणिक उत्कर्ष और सामाजिक गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विशाल बिसेन, योगिता बोपचे, गरिमा गौतम, गायत्री बिसेन, डॉ प्रतिभा बिसेन, बाबूलाल राणा, निखिल गौतम, अजय बिसेन,डॉ राजेंद्र कटरे,अरविंद कटरे, मनोज भैरम,शैलेंद्र रहंगड़ाले,रंजना हनवत,भावना चौधरी,डॉ अक्षय कटरे,गुणेन्द्र पटले,तपन चौधरी,रजनीकांत बोपचे, चेतन पटले, दुर्गाप्रसाद राणा, उज्ज्वल रहाँगड़ाले,दिनेश टेम्भरे, सुशील रहाँगड़ाले आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे।