पटवारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

म.प्र. पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गये है जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो चुका है। इसी कड़ी में लालबर्रा पटवारी संघ के द्वारा २४ मई को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई और जब तक मांगे पूरी नही हो जाती वापस नही आने एवं राजस्व संबंधित कोई कार्य नही किये जाने की शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। आपकों बता दे कि पटवारियों के द्वारा लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन के आधार पर प्रदेशभर के पटवारियों को २८०० ग्रेड पे दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे है परन्तु सरकार उनकी मांगे पूरी नही कर रही है जिससे उनमें शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है।साथ ही विभिन्न जिलों में पटवारियों पर की गई कार्यवाही को देखते हुए उसे वापस लेने एवं पटवारियों की मांगों को पूरा किये जाने की मांग को लेकर लालबर्रा के पटवारी २४ मई से सामूहिक अवकाश पर चले गये है जिससे राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित हो चुका है एवं दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणजनों का समय पर कार्य नही होने के कारण उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं अपनी जायज मांगो को लेकर २६ मई तक सभी पटवारी सामूहिक अवकाश में रहेगें। चर्चा में पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा आरआई के द्वारा किये जाने वाला एकमात्र कार्य सीमांकन कार्य भी पटवारियों को दे दिया गया है जिससे पटवारियों के कामों का बोछ बढ गया है एवं जब से पटवारियों को सीमांकन का कार्य दिया गया तभी से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीमांकन कार्य में गलती होने पर जिला कलेक्टर के द्वारा पटवारियों को सस्पेंड किया जा रहा हैं जो गलत है इसलिए सस्पेंड पटवारियों को बहाल किये जाने, समान कार्य, समान वेतन की मांगों को लेकर २४ मई को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक अवकाश में जाने की सूचना दी गई है और २६ मई तक सामूहिक अवकाश पर रहेगें उसके बाद भी मांगे पूरी नही होने पर प्रांतीय आव्हान पर आंदोलन करने बाध्य होगें जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here