बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। बालाघाट सहित संपूर्ण जिले में लगातार बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय मजदूर संघ से जुड़े पर्यावरण मंच ने, पर्यावरण प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।जहां उन्होंने अपनी इस मांग के अनुरूप गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपते हुए, पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल उचित उपाय किए जाने की मांग की। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े पर्यावरण मंच के पदाधिकारी का मानना है कि बालाघाट जिले में बढ़ते वायु, जल व ध्वनि प्रदूषणअत्याधिक मात्रा में बढ़ गया है।पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, जल स्रोतों का दूषित होना, प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग और जल संरक्षण की अनदेखी से पर्यावरण असंतुलन गहराता जा रहा है। जिस पर अंकुश लगाने की मांग पर्यावरण मंच द्वारा ज्ञापन सौपकर की गई है।
पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाना बहुत जरूरी है-सुरेन्द्र
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान पर्यावरण मंच के जिला संयोजक सुरेन्द्र वढीचार्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे। हमारी मांग है वायु प्रदूषण की रोकथाम और शहरों में प्रदूषण स्तर दर्शाने वाले इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए जाएं। नदियों और नालों को प्रदूषण से बचाया जाए। पेड़ कटाई पर रोक व बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हो। सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु सभी भवनों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य हो। कचरा प्रबंधन और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ठोस व्यवस्था की जाए। नदियों की सफाई, किनारों पर पौधारोपण और अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाए। क्योंकि वर्तमान समय में लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है।जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।अन्यथा आगामी समय इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।पर्यावरण मंच ने प्रशासन से मांग की कि इन बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की जाए ताकि जिले में प्रदूषण पर नियंत्रण पाकर स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।