पाकिस्तान को लगी चोट तो तड़प उठा चीन… मुनीर के 6 जेट गिरने के खुलासे पर बौखलाए चीनी एक्सपर्ट, भारत से मांगा सबूत

0

बीजिंग: इंडियन एयरफोर्स ने खुलासा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह की ओर से ये जानकारी दिए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया है तो चीनी एक्सपर्ट भी उसके बचाव में कूद गए हैं। चीन के चरहार इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर चेंग झिझोंग ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी जेट विमानों के गिरने के दावे के पक्ष में कोई मजबूत सबूत नहीं है।

पीटीवी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी प्रोफेसर चेंग ने कहा कि पाकिस्तान के जेट गिरने के सत्यापन की आवश्यकता है। अभी तक भारत की एयरफोर्स ओर से पाकिस्तान के विमान के मलबे की तस्वीरें, रडार डेटा या कोई दूसरी ऐसे पुष्टि करने वाली सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो उसके दावे को मजबूत करे। भारत को इस संबंध में सबूत देना चाहिए।

7-10 मई तक चला ऑपरेशन सिंदूर

चेंग झिझोंग का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय संघर्ष 7-10 मई तक हुआ था। इस घटना को तीन महीने पूरे हो गए हैं। तीन महीने बीत जाने के बाद भी भारत ने अपने दावों की पुष्टि नहीं की है। चेंग ने माना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई ठिकाने भारत का निशाना बने लेकिन विमान गिरने की बात वह नहीं मान रहे हैं।

चीनी एक्सपर्ट की यह टिप्पणी एयर चीफ मार्शल सिंह के बयान के बाद आई है। एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा है कि भारत ने अपने एयर डिफेंस S-400 से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा जेट (निगरानी विमान) मार गिराया था।

क्यों बौखलाए चीन-पाक

एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पुष्टि के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डेटा का हवाला दिया है। इसके बाद से ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन में भी बौखलाहट दिख रही है। पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन से मदद मिलने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब पाकिस्तान को नुकसान के दावों का बचाव करने नें चीनी भी कूद रहे हैं।

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की रात को ऑपरेशन लॉन्च किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों देशों में संघर्ष शुरू हो गया था। इस दौरान पाक सेना के बेस भी निशाना बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here