पारिवारिक कारणों के चलते आरक्षक शुभम बुंदेल नेअपनी नौकरी से दिया इस्तीफा

0

जिला पुलिस बल बालाघाट में पदस्थ एक आरक्षक ने पारिवारिक कारणों के चलते आरक्षक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया । यह आरक्षक 1480 शुभम बुंदेल इंदौर निवासी है पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने शुभम बुंदेल का स्तीफा मंजूर करते हुए उसे कार्य से मुक्त कर कर दिये।जिसे कोतवाली में बिदाई भी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम बुंदेल इंदौर का रहने वाला है। सन 2018 में शुभम बुंदेल जिला पुलिस बल बालाघाट में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के बाद उसकी पहली पोस्टिंग कोतवाली बालाघाट में हुई थी। तब से अब तक के शुभम बुंदेल कोतवाली बालाघाट में ही पदस्थ था। हाल ही में पारिवारिक कारणों के चलते हैं शुभम बुंदेल में अपनी नौकरी से इस्तीफा देने हेतु पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत किया था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने आरक्षक शुभम बुंदेल का इस्तीफा मंजूर कर लिए। 18 मई को कोतवाली से शुभम बुंदेल को कार्य से मुक्त कर दिया गया। 19 मई को कोतवाली में एक समारोह का भी आयोजन किया गया जहां पर शुभम बुंदेल विदाई देकर उसे गृह निवास इंदौर के लिए विदा कर दिया गया। इस दौरान नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत उपनिरीक्षक विकास सिंह के अलावा कोतवाली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here