नई दिल्लीः भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड को अहमदाबाद की पिच पर अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि दूसरे दिन ही मैच खत्म हो गया। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 22 बार ऐसा हुआ है कि मैच का नतीजा दूसरे दिन ही निकल आया हो। ऐसे अधिकतर मौकों पर पिच को लेकर सवाल उठे हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है। पिच को लेकर बहस चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट से उठ चुकी थी जब कई विदेशी दिग्गजों ने इस पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब कुछ भारतीय दिग्गज भी अपनी ही पिच के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
टीम इंडिया को बेशक जीत मिली है और उनके खेल की तारीफ भी हो रही है लेकिन इन तारीफों के बीच कुछ पूर्व भारतीय दिग्गजों ने पिच पर सवाल भी उठा दिए हैं। भारत की तरफ से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हरभजन सिंह ने पिच को लेकर कहा, ‘‘ये आदर्श पिच नहीं थी। अगर इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 200 रन बना लेता तो भारत भी संकट में होता। लेकिन दोनों टीमों के लिये पिचें समान हैं।’’
वीवीएस लक्ष्मण भी पिच के खिलाफ
भज्जी के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी पिच को लेकर सवाल उठाए। उनका भी यही मानना है कि एक टेस्ट मैच खेलने के लिए ये अच्छी पिच नहीं कही जा सकती। लक्ष्मण ने पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा, ‘‘यह टेस्ट मैच के लिये आदर्श पिच नहीं थी। यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज भी नहीं चले।’’
युवराज ने भी की आलोचना
भारत के महान पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी पिच की आलोचना की लेकिन उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा भी की। युवी ने ट्वीट किया, ‘‘मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर क्या स्पैल था। बधाई। अश्विन, इशांत को बधाई।’’










































