पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज महंगे हुए सोना-चांदी, फिर साढे़ 47 हजार के पार हुआ सोना

0

पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 327 रुपए महंगा होकर 47,573 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि वायदा बाजार में आज सोना कमजोर हुआ है। 1 बजे MCX पर सोना 79 रुपए की गिरावट के साथ 47,445 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2447,573
2347,383
2243,577
1835,680

चांदी में दिखी बड़ी बढ़त
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में 1,641 रुपए की बढ़त के साथ 65,116 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर भी ये दोपहर 1 बजे 277 रुपए की बढ़त के साथ 65,486 रुपए पर ट्रेड कर रही है। पिछले हफ्ते सोना 301 और चांदी 135 रुपए सस्ती हुई थी।

बढ़ने लगी है सोने की मांग
देश में सोने की मांग फिर बढ़ने लगी है। अगस्त महीने में भारत ने 121 टन सोना इंम्पोर्ट (आयात) किया है, जो अगस्त 2020 के मुकाबले दोगुना है। अगस्त 2020 में 63 टन गोल्ड इम्पोर्ट किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने के दामों में गिरावट और लॉकडाउन से राहत मिलने के कारण सोने की मांग फिर बढ़ने लगी है। इससे जुड़े एक गर्वमेंट ऑफिसर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि 2021 के पहले आठ महीनों यानी जनवरी से अगस्त तक का आयात 687 टन हो गया।

इन कारणों से बढ़ा आयात

  • अगस्त 2020 से अब तक सोने की कीमत में 15% से ज्यादा की गिरावट आई है।
  • लॉकडाउन हटने और शादियों के सीजन के कारण इसकी मांग बढ़ी है।
  • सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 12.5% से घटाकर 7.5% कर दिया है।

भारत में हर साल 800 टन सोने की खपत
भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है। देश में सोने का इम्पोर्ट 2020 में 344.2 टन रहा जो पिछले साल के मुकाबले 47% कम है। 2019 में ये 646.8 टन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here